Delhi Lal quila metro station blast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली एक बार फिर आतंकी साज़िश के संदेह से दहल उठी है। सोमवार देर शाम, ऐतिहासिक लाल किला मेट्रो स्टेशन के समीप खड़ी एक कार में हुए भीषण धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ा दिए हैं। शाम करीब 7 बजे हुए इस जोरदार विस्फोट के कारण आस-पास के क्षेत्र में खड़ी कई कारें तत्काल आग की चपेट में आ गईं, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में आधिकारिक तौर पर आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि लगभग 40 लोग घायल हुए हैं। घायलों को तत्काल नज़दीकी अस्पतालों में पहुँचाया गया है, जहाँ कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गृह मंत्रालय ने मांगी तत्काल रिपोर्ट
राजधानी के एक अति-संवेदनशील इलाके में हुए इस धमाके को गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से घटना के संबंध में तत्काल विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।धमाके के कारणों की जांच के लिए, केंद्रीय आतंकवाद विरोधी एजेंसी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक उच्च-स्तरीय टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँच गई है। NIA की टीम यह पता लगाने में जुट गई है कि यह कोई दुर्घटनावश हुआ विस्फोट था या फिर किसी विदेशी या देशी आतंकी संगठन की सोची-समझी साज़िश का परिणाम है। फोरेंसिक विशेषज्ञ घटनास्थल से विस्फोटक के अवशेषों और अन्य सबूतों को जुटाने में लगे हैं।
दिल्ली-NCR में हाई अलर्ट
धमाके की तीव्रता और स्थान (लाल किले के पास) की संवेदनशीलता के कारण, दिल्ली पुलिस ने राजधानी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। दिल्ली-NCR क्षेत्र में सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थानों, बाज़ारों और मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सभी पुलिस थानों और सीमावर्ती क्षेत्रों को अत्यधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस का ध्यान अब दो प्रमुख पहलुओं पर केंद्रित है:
विस्फोट का स्वरूप: यह पता लगाना कि विस्फोट में इस्तेमाल किया गया पदार्थ क्या था (जैसे IED या अन्य उच्च-तीव्रता वाला विस्फोटक)।
कार की पहचान: जिस कार में विस्फोट हुआ, उसके मालिक और उस कार के पार्क किए जाने के समय की जाँच की जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। सुरक्षा एजेंसियां जल्द से जल्द इस घटना के पीछे के तत्वों का पर्दाफाश करने की कोशिश में हैं, ताकि राजधानी की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
