GK Questions: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?

GK Questions: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?
 | 
GK

आज हम एक बार फिर से कई अजब गजब सवाल लेकर आए है। इन सवालों के जवाब देकर हम यकीन है की आपको बहुत अच्छा लगेगा। ये सवाल काफी मनोरंजक होने वाले है और इनको पढ़कर आपको बहुत मजा आएगा यह सवाल आपके डेली लाइफ आपकी जनरल नॉलेज से जुड़े हुए हैं। इन सवालों को पढ़कर अगर आप कहीं को एग्जाम देने जाते हैं किसी इंटरव्यू में जाते हैं। तो हमें यकीन है शायद यह सवाल पूछे जा सकते हैं और आपके लिए बहुत ही फायदेमंद हो सकता है चलिए पढ़ते ही नजर जब सवालों को और जानते हैं उनके जवाब।

सवाल 1 : वह कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन सकता है?

जवाब : छिपकली और ऑक्टोपस।

सवाल 2 : भारत में पाकिस्तान नाम की जगह कहां है?

जवाब : पंजाब में।

सवाल 3: वह क्या है जब आप सोते हैं तो गिर जाती है और उठने पर स्वंय अपने आप खड़ी हो जाती है?

जवाब : आँखों की पलके जो रात में नीचे सोते ही गिर जाती है और उठते ही साथ में उठ जाती है।

सवाल 4: एक आदमी आठ दिन बिना नींद कैसे रह सकता है?

जवाब : वह रात में सोता है।

सवाल 5: वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते है?

जवाब : काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है।

सवाल 6: क्या हम seven को even बना सकते है ?

जवाब : हाँ हम seven से s हटाकर इसे even बना सकते है।

सवाल 7: ऐसी कौन सी चीज है जो जवानी में हरी और बुढ़ापे में लाल होती है ?

जवाब : मिर्च जवानी में हरी होती है और बुढ़ापे में लाल हो जाती है

सावल 9: कौन सा जीव पानी में रहते हुए भी पानी नहीं पीता है?

जवाब: मेढ़क