सौंदर्या की इसी सुंदरता पर मरते हैं फैंस, बोल्ड अदाओं को देख आपको भी हो जाएगा प्यार
सौंदर्या की इसी सुंदरता पर मरते हैं फैंस, बोल्ड अदाओं को देख आपको भी हो जाएगा प्यार
टीवी शो बिग बॉस 16 की पॉपुलर जोड़ी गौतम विज और सौंदर्या शर्मा की है। अबतक शो में सौंदर्या और गौतम की खूब चर्चा हुई है। हर एपिसोड में इनके रोमांस की चर्चा होती है। लेटेस्ट एपिसोड में तो दोनों अपनी हदें भूलकर कैमरा के सामने ही कोजी होते दिख रहे थे। सौंदर्या कभी गौतम की गोद में बैठी दिखतीं तो कभी उन्हें चूमती हुई दिखीं। गौतम भी सौंदर्या की खूबसूतरी में डूबे नजर आ रहे थे.
बिग बॉस की ये हॉट जोड़ी को पॉपुलर करने में टैलेंट के साथ ही सौंदर्या की सुंदरता का भी है। सौंदर्या की खूबसूरती लाजवाब है इसका कोई मेल नहीं है। बिग बॉस के शो में सौंदर्या जबसे आई हैं तो उनके फैन्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सोशल मीडिया पर सौंदर्या की तेजी से फैन-फॉलोइंग बढ़ी है। कारण है कि जितना वो टीवी पर बोल्ड दिखती हैं, उतनी ही सोशल मीडिया पर भी नजर आती हैं।
सौंदर्या ने सोशल मीडया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वह बेहद ही सिजलिंग अंदाज में पोज दे रही हैं। फैंस उनकी इन आदों पर फिदा हो रहे हैं। ब्लैक ब्रालेट और डेनिम शॉट्स के साथ सौंदर्या कैमरा के लिए पोज कर रही हैं। सौंदर्या ने पोज देते समय शॉट्स के ऊपर शर्ट को टाइ किया है, एक्ट्रेस का अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना नेटीजन्स को खूब पसंद आ रहा है।
सौंदर्या शर्मा के वर्कफ्रंट के बारे में बताएं तो वह एक डेंटिस्ट रह चुकी हैं। दिल्ली के कई अस्पतालों में उन्होंने बतौर डेंटिस्ट प्रैक्टिस कर चुकी हैं। उनके एक्टिंग करियर की बात करें तो एक छोटा सा रोल रक्तांचल वेब सीरीज में देखने को मिला था। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्म थैंक गॉड में भी कैमियो किया है।