उर्फी जावेद ने ब्रा की जगह पर पतली सी बेल्ट से किया फ्रंट कवर, लोगों ने बोले थोड़ा तो शर्म करो कपड़ों की कमी है

इंटरनेट पर हमेशा ही अपनी तस्वीरों की वजह छाई रहने वाली ऊर्फी जावेद को कौन नही पहचानता है। उर्फी अपनी तस्वीरों की वजह से हमेशा ही सोशल मीडिया में छाई रहती है। ऊर्फी जावेद कब कौन सी ड्रेस कैसी ड्रेस बना ले इसका कोई भरोसा नहीं रहता है। उर्फी अपने अजब गजब ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से सोशल मीडिया में छाई रहती है। बता दे की हालही में उर्फी का एक और नया लुक सामने आया है। उनके इस अतरंगी लुक ने सभी को हैरान कर के रख दिया है। उन्होंने एक बार फिर से सभी की नीद उड़कर रख दी है।
बता दे की इस बार उसी जावेद का जो नया लुक सामने आया है। उससे नजरें हटाना भी मुश्किल हो रहा है इस बार उर्फी ने छोटे से पतले से बेल्ट से अपने फ्रंट को फर्क कवर किया है। उन्होंने स्कर्ट भी पहनी हुई लेकिन वह एक फोल्डर तरह फ्री है। साथ ही उन्होंने अपने मांग में एक टीका भी कैरी किया हुआ है। उनका यह लोग काफी शॉकिंग और काफी अलग है।
बता दे की उर्फी जावेद अपनी ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर हमेशा ही सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहती हैं। कई बार तो उन्हें लोग जमकर क्रोल भी करते हैं। इस बार भी ऊर्फी जावेद के इस लुक को देखकर लोगों ने जमकर उन्हें रोल किया है। एक यूजर ने लिखा है कि कपड़े की कमी थी क्या वही दूसरे ने लिखा है कि कुछ तो शर्म करो ऐसे ही कई कमेंट उनके इस लुक को देखकर किए जा रहे हैं।