यामी गौतम ने किया बड़ा खुलासा 19 साल के लड़के ने बना लिया था उनका वीडियो, बताया कि वो फोटो खींचने के बहाने आया और उसने मेरा...

यामी गौतम ने किया बड़ा खुलासा 19 साल के लड़के ने बना लिया था उनका वीडियो, बताया कि वो फोटो खींचने के बहाने आया और उसने मेरा... 
 | 
yami

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फैन फॉलोइंग काफी तकड़ी है। वहीं यामी गौतम भी काफी डाउन टू अर्थ हैं, वो अपने फैंस के साथ खूब फोटो क्लिक करवाती हैं। पहाड़ों पर अपने गांव और लोगों के बीच यामी काफी समय बिताती हैं। एक्ट्रेस कभी अपने फैंस को निराश नहीं करती हैं। लेकिन इनकी ये आदत एक बार इनकी परेशानी बन गयी थी। दरअसल मीडिया से बातचीत करते हुए यामी गौतम ने बताया कि, एक फैन टीनएज बॉय ने एक बार उनके स्टाफ से एक फोटो के लिए रिक्वेस्ट की थी, जिसके लिए उन्होंने हां कर दी थी। 

लेकिन उनकी यह हां उनके लिए परेशानी बन गयी थी। एक्ट्रेस ने आगे बताया कि- वह लड़का सेल्फी लेने आया था लेकिन उसने उनकी परमिशन के बिना ही उनका वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। यामी ने आगे कहा कि यह बहुत बुरा था। यामी गौतम ने कहा कि हमें सेलिब्रिटीज और पैपराजी के बीच एक लाइन तो खींचनी होगी, सब कुछ ठीक नहीं है। हर किसी की प्राइवेसी होती है और उसमें दखलअंदाजी करना बिल्कुल भी सही नहीं है। 

यामी गौतम ने बताया कि उस लड़के ने लाइक और व्यूज पाने के लिए ऐसा किया, और उसे उस वीडियो पर लाखों लाइक और व्यूज मिले। हालांकि ये बिल्कुल भी सही नहीं था, क्योंकि इतने सारे व्यूज और कमेंट मिलने से उसे ये किसी और के साथ फिर से करने का बढ़ावा देगा। बता दे यामी गौतम जल्द ही 'चोर निकल कर भागा' फिल्म में दिखाई देने वाली है।