Corona virus: उत्तर प्रदेश में 627 नए मामले कोरोना संक्रमित मिले, लखनऊ में 120 मरीज नए मिले
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 627 मैरिज करोड़ शंकर में मिले हैं जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पाए गए हैं।
इस समय उत्तर प्रदेश में करुणा के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं बुधवार को 627 नए मामले सामने आए जबकि 934 लोग ठीक हो चुके हैं प्रदेश में अब तक 3874 एक्टिव केस मौजूद है। नए मिले मैरिज में लखनऊ में 120, गौतमबुद्धनगर में 106, गाजियाबाद में 57, मेरठ में 39, वाराणसी में 24 प्रयागराज में 16 फर्रुखाबाद में 15 रायबरेली में 14, और वहीं आगरा 12, गोरखपुर में 12, बिजनौर में 11, संक्रमित पाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश की राजधानी में बुधवार को कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते हुए नजर आए 120 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए संक्रमित मुकाबला स्वस्थ होने का आंकड़ा बेहतर है बुधवार को 155 व्यक्ति को वीर संक्रमण से मुक्त हुए हैं। हालांकि अब तक जिले में को भी 19 एक्टिव के सुख की संख्या 717 दर्ज की गई है।
Next Story