अब घर में ले AC जैसी हवा सिर्फ 500 रुपए में, काम कीमत में स्वक्षा हवा

दरअसल, हम आज जिसकी बात करने जा रहे हैं वह एक मटका है जो इको फ्रेंडली होने के साथ ही बजट फ्रेंडली भी है आप इसे मात्र ₹500 में पड़ जायेगा.
 | 
मटका एसी
Home Made Matka Cooler: जल्द ही गर्मी का मौसम शुरू हो जाएगा ऐसे में कईसे लोग अभी से अपने कूलर पंखा आदि को ठीक करने में लगे रहते हैं और जिनके पास ना हो वह इन्हें पहले ही खरीद लेते हैं ताकि गर्मी के मौसम में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. अगर आपका भी पंखा या कूलर खराब हो गया है या पुराना हो गया है और आपने खरीदने की सोच रहे हैं वह भी काफी कम कीमत में तो आपके लिए अच्छी खबर है! दरअसल, हम आज जिसकी बात करने जा रहे हैं वह एक मटका है जो इको फ्रेंडली होने के साथ ही बजट फ्रेंडली भी है आप इसे मात्र ₹500 में पड़ जायेगा. वर्तमान में यह काफी चर्चित हो रहा है. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
आपको बता दें कि मटका एसी (Made the pot AC) तैयार करने में बहुत कम खर्च आता है. जबकि कूलर या फिर एसी खरीदा जाए तो कई हजारो रुपए खर्च करने पड़ते हैं. एसी के लिए तो कम से कम 60 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं. वहीं कूलर के लिए कम से कम 10 से 15 हजार रुपए लग ही जाता है. वहीं बिजली का बिल इन्हें चलाने पर दबाकर आता है. लेकिन मटका ऐसी मात्र 500 रुपए में तैयार हो जाता है.
मटका एसी के लिए घर के किसी कोने में पड़ा हुआ पुराना मटका उपयोग किया जा सकता है. अगर मटका नहीं है तो बाजार से खरीद कर लाए. इसके बाद सबसे पहले मटके के नीचे की तरफ कुछ होल बनाने होंगे. इसके बाद मटके की ओपनिंग पर आपको एक हाई पावर फैन भी लगाना पड़ेगा. इस फैन को लगाने के बाद मटके में किए गए होल से हवा निकलेगी. मटके में आपको बर्फ भर देना है. इसके बाद जैसे ही आप इसे चलाएंगे एसी जैसी ठंडी हवा प्राप्त होने लगेगी साथ ही कुछ ही मिनटों में आपका पूरा कमरा ठंडा हो जाएगा.