मध्यप्रदेश में अब 100 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, जल्दी उठाए लाभ

जिन परिवारों में महीने में एक सिलेंडर खर्च होता है उनके लिए रसोई गैस सिलेंडर अब मात्र ₹100 का उपलब्ध होगा.
 | 
गैस सिलेंडर मात्र 100 रुपए में
भोपाल: एमपी के निवासियों के लिए अच्छी खबर! दरअसल, एमपी की राजधानी, भोपाल के ऐतिहासिक जंबूरी मैदान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 मार्च 2023 को अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर लाडली बहना योजना का शुभारंभ कर दिया गया है. इस योजना के तहत महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 वो भी पांच साल तक दिया जाएगा. जिसका मतलब है इस योजना से 60,000 रुपए तक की मदद महिलाओं को मिलेगी. बता दें की जो महिलाएं कार्यक्रम में सम्मिलित हुई थी वह वापस घर लौटते समय काफी खुश और संतुष्ट थी. उसी समय उन्होंने यह जानकारी दी की अब रसोई गैस सिलेंडर मात्र ₹100 का उपलब्ध होगा.
कमाल की बात तो यह है की हाल फिलहाल में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत ₹1100 हुई थी. इतने प्राइज होने के बाद एक बार फिर रसोई गैस सिलेंडर चर्चे मे आगया था. सरकार द्वारा रसोई गैस पर सब्सिडी बंद कर दी गई है जिसके कारण यह विषय काफी परेशानी वाला बन गया है लेकिन यह तय है कि मध्यप्रदेश में लाडली बहना योजना के तहत सरकार की ओर से ₹1000 दिए जाएंगे. बता दें कि कुछ महिलाओं का ऐसा मानना है कि सरकार द्वारा रसोई गैस पर सब्सिडी को खत्म करके लाडली बहना योजना के तहत नगद पैसा देना शुरू कर दिया गया है. अच्छी बात यह है की जिन परिवारों में महीने में एक सिलेंडर खर्च होता है उनके लिए रसोई गैस सिलेंडर अब मात्र ₹100 का उपलब्ध होगा.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह योजना मूल रूप से आम आदमी पार्टी की तरफ से लागू किया जाना है. जिस पर कांग्रेस पार्टी ने मजाक उड़ा दिया था और भारतीय जनता पार्टी की तरफ से विरोध किया गया था. बता दें कि केजरीवाल की इस योजना को मुक्त की रेवड़ी कहा गया था, लेकिन फिर भी मध्यप्रदेश में स्थिति बदल गया है. अभी यहां आम आदमी पार्टी का नामोनिशान नहीं है. उस योजना को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के नाम पर लाया गया है और विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस पार्टी के सीएम कैंडिडेट कमलनाथ द्वारा यह ऐलान किया गया है कि अगर उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं को ₹1500 महीना प्रदान किया जाएगा.