अटल पेंशन योजना के तहत अब मिलेगा हर महीने 10000 रुपए! सरकार ने दिया जवाब

केंद्र सरकार की तरफ से संचालित होने वाली अटल पेंशन योजना को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि इसमें मिलने वाली राशि में वृद्धि की जा सकती है। पेंशन कोष नियामक
 | 
Money
Atal pension Yojana: केंद्र सरकार की तरफ से संचालित होने वाली अटल पेंशन योजना को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा चल रही थी कि इसमें मिलने वाली राशि में वृद्धि की जा सकती है। पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण ने इस विषय में केंद्र में वित्त मंत्रालय से संपर्क किया है। किंतु सरकार की ओर से इस संबंध में किसी भी तरह का अभी तक जवाब निकलकर सामने ही नहीं आया है। इसमें इस बात को पूरी तरह खारिज कर दिया गया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री भगवत सिंह कराड ने अटल पेंशन योजना के तहत मिलने वाली टेंशन में किसी भी तरह की राशि की बढ़ोतरी को लेकर इनकार कर दिया है।
लोकसभा में हुई एक बैठक के दौरान केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री भगवत सिंह कराड ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से संचालित की जाने वाली अटल पेंशन योजना में मिलने वाली पेंशन में किसी भी तरह का इजाफा नहीं किया गया है। उन्होंने इसका मुख्य कारण बताया कि, पेंशन की राशि बढ़ाने से अकाउंट होल्डर की और से इन्वेस्ट की जाने वाली किस्त बढ़ जाएगी। इसलिए इस तरह की सिफारिश पर किसी भी तरह का फैसला नहीं लिया गया है।
PFRDA की तरफ से अटल पेंशन योजना के सब्सक्राइबर। बेस में वृद्धि को लेकर प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया था। फिलाल इस पेंशन में इन्वेस्ट करने वाले लोगो को 1 हज़ार से लेकर 5 हजार रुपए तक का 5 स्लैब्स मिलेगा। वही इस प्रस्ताव में स्लैब्स को 10 हजार रुपए तक बढ़ाने का फैसला लिया गया था। हालांकि सरकार ने इस तरह के किसी भी फैसले पर विचार करने से इंकार कर दिया है।