DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल अपने दर्द को बयां किया, मेरे अपने फादर ने मेरा यौन शोषण किया चौका देने वाले लगाए गंभीर आरोप

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं कभी नहीं भूल सकती कि मेरे फादर को इतना गुस्सा क्यों आता था कि वो कभी मेरी छोटी पकड़कर मुझे दीवार पर टक्कर मारते थे.
 
 | 
DWC

DCW अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि मैं कभी नहीं भूल सकती कि मेरे फादर को इतना गुस्सा क्यों आता था कि वो कभी मेरी छोटी पकड़कर मुझे दीवार पर टक्कर मारते थे.


मेरे पिता ने मेरा यौन शोषण किया है स्वाति


स्वाति मीडिया कर्मियों से बात करते हुए स्वाति ने यह कहा कि मुझे अभी तक याद है कि मेरे फादर मेरे साथ यौन शोषण करते थे जब वह घर आ में आते थे तो मुझे बहुत डर लगता था मैंने ना जाने कितनी रातें बिस्तर के नीचे विदाई हैं मैं डर कर सहम कर करती रहती थी उस वक्त मैं सोचती थी मैं ऐसा क्या करूं जिससे इस तरह के सभी आदमी को सबक मिल जाए

बचपन की वह बातें मैं कभी नहीं भूल सकती


स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि मैं कभी नहीं भूल सकती कि मेरे पिता को इतना गुस्सा क्यों आता था कि वह कभी मेरी छोटी पकड़कर मुझे दीवार पर टक्कर मारते थे सर से खून निकल आता था उन्होंने कहा कि उस समय से मेरे मन में यही चलता रहता था.  कि मैं कैसे इन जैसे लोगों को सबक सिखा सकूं मेरी जिंदगी में मेरी मां मेरी मौसी, मौसाजी, नानी-नानाजी ना होते तो मुझे नहीं लगता था कि मैं बचपन के उस ड्रामा से कभी बाहर निकल पाती.