PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना की 14वीं किस्त को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, जानिए कब आएंगे खाते में पैसे
सूत्रों द्वारा पता चला है कि बहुत जल्द किसानों के खाते में 14 वीं किस्त को डाला जाएगा.
Sat, 18 Mar 2023
|

PM Kisan : देश के हजारों लाखों किसानों के लिए अच्छी खबर! दरअसल किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त के बाद चौथी किस्त देने की तैयारी चल रही है. बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की तीसरी किस्त पिछले माह दी जा चुकी है. जिसके बाद अब देश के किसानों को अगली किस्त का बेसब्री से इंतजार है. सूत्रों द्वारा पता चला है कि बहुत जल्द किसानों के खाते में 14 वीं किस्त को डाला जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि मई के आखिरी हफ्ते तक किसानों के खाते में 14 वीं किस्त को डाल दिया जाएगा. साथ ही कई लाखों किसानों को इसका भुगतान किया जाएगा जिसके लिए उन्हें ₹4000 तक की राशि प्रदान की जाएगी.
आपको बता दें कि इस कष्ट का लाभ कुछ किसानों को ही प्राप्त होगा इस किस्त के भागीदार सारे किसान नहीं है. इसके पीछे का कारण है कि इस किस्त का फायदा उठाने के लिए कुछ नियमों का अच्छे से पालन करना पड़ेगा जिसके बाद ही किसान इससे लाभान्वित हो पाएंगे. दरअसल, मोदी सरकार की योजना के अनुसार कई लाख किसानों को वार्षिक तौर पर 6000 रुपए प्रदान किए जा रहे थे. बता दें कि 2000 की तीन किस्तों में इसका भुगतान किया जा रहा था. हालांकि, अभी तक किसानों को 13वीं किस्त की राशि का भुगतान किया जा चुका है. 27 फरवरी 2023 को 13वीं किस्त की राशि किसानों के खाते में डाल दी गई थी.
आपको बता दें कि कई किसानों के खाते में राशि भेजी नही गई थी किंतु अच्छी बात यह है की अब उनको भी इसका लाभ प्राप्त होगा. पीएम किसान योजना के अनुसार पंजीकृत किसानों को उनकी 13वीं किस्त का पैसा, उनके खाते में भेज दिया जाएगा. साथ ही अगर इस योजना में पंजीकरण के वक्त किसानों की तरफ से दी गई कोई जानकारी गलत है तो उसे जल्द से जल्द ठीक कर लें. इतना ही नहीं ईकेवाईसी करवाना भी आवश्यक है. बता दें कि ईकेवाईसी करवाने के साथ ही किसान इससे लाभान्वित हो सकते हैं.
जानकारी के लिए किसानों को बता दें कि ईकेवाईसी को अच्छी तरह से पूरा करने के बाद एनपीसीआई द्वारा आधार सीडिंग की स्थिति की जांच करी जायेगी. साथ ही अगर आधार बैंक खाते से जुड़ा है तो आगे की प्रक्रिया के लिए रिकॉर्ड भेजे जाएंगे. वही यदि आधार सीडिंग की स्थिति नेगेटिव है तो आधार नंबर को बैंक खाते से लिंक करने के लिए एक ईमेल भेजा जाएगा. इस प्रक्रिया को पूरा करने के साथ ही ईकेवाईसी का काम पूरा होगा और आप किस्त से लाभान्वित हो सकते हैं.