बच्चा चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने युवक को खंभे से बांधकर पीटा, बाद में सामने आया कुछ और ही सच

पुलिस ने बंधन से कराया मुक्त, ले गई साथ, परिजनों की कर रही तलाश

Editor
Published on: 8 Sep 2022 6:23 AM GMT
बच्चा चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने युवक को खंभे से बांधकर पीटा, बाद में सामने आया कुछ और ही सच
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अमानवीयता की हद पार करते हुए एक युवक को खंभे से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। जिले की दो घटनाओं ने पुलिस को परेशान कर दिया है। गुढ़ के महसांव गांव में बच्चा चोरी के संदेह में एक युवक को लोगों ने खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी। बताया गया है कि गांव में एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था। इस दौरान वह कुछ बच्चों से बात करने करने की कोशिश कर रहा था। तभी किसी ने गांव में युवक के बच्चा चोर होने की अफवाह फैला दी। फिर क्या था देखते ही देखते पूरा गांव उस पर टूट पड़ा। पहले युवक को पकड़ा और फिर बिजली के खंभे से बांध दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी धुनाई कर दी। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को बंधक मुक्त करावा कर अपने साथ थाने ले आई। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि युवक की दिमागी हालत खराब बताई जा रही है। वह पुलिस द्वारा पूछने पर अपने घर वालों का नाम भी ठीक से नहीं बता पा रहा है। पुलिस उसके परिजनों का पता लगाने की कोशिश् कर रही है। युवक काफी डरा हुआ था, पुलिस ने उसे थाने में खाना खिलाया। आशंका है कि युवक बाहर का रहने वाला है और भटकते हुए महसांव पहुंचा था।

Editor

Editor

Next Story