स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 : खाली प्लाट या नालियों में कचरा फेंकने वालों पर लगाया जायेगा तगड़ा जुर्माना

निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक कर सभी जोन में अभियान चलाने का दिया निर्देश

Editor
Published on: 22 Nov 2022 6:21 PM GMT
स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 : खाली प्लाट या नालियों में कचरा फेंकने वालों पर लगाया जायेगा तगड़ा जुर्माना
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

रीवा। शहर में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की तैयारियां तेज की जा रही हैं। इसी के तहत निगम आयुक्त मृणाल मीना ने स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम एवं जोन के प्रभारियों के साथ बैठक की। जिसमें निर्देश दिया कि स्वच्छ टास्क फोर्स का गठन किया जाए जो सभी जोन में पृथक-पृथक स्थानों पर विशेष साफ सफाई अभियान की निगरानी करेगा। साथ ही आयुक्त ने कहा कि कचरा वाहन में कचरा न देने वालों एवं खाली प्लाटों में कचरा फेकने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाए।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अनुसार जीरो वेस्ट इंवेन्ट के लिए कार्यक्रम की भूमिका तैयार कर कार्य प्रारंभ किया जाए। समस्त स्कूल, कालेज में एनसीसी एवं एनएसएस छात्रों के साथ गाइडलाइन के अनुसार स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई, स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। शौचालय उपयोग के उपभोग शुल्क की रेट लिस्ट गाइड लाइन के अनुरूप समस्त शौचालयों में चस्पा कर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वच्छता गाइडलाइन से जुड़े अन्य मानकों के अनुसार कार्य करने का निर्देश दिया गया है। इस बैठक में अधीक्षण यंत्री शैलेन्द्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री एसके चतुर्वेदी, सहायक यंत्री राजेश मिश्रा, भागीरथ गौर, मुरारी कुमार, अमित कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

Editor

Editor

Next Story