Indian Railways : कटनी-सिंगरौली रेलखंड कई निरस्त ट्रेन बहाल, सूची में यह ट्रेन शामिल

विंध्य भास्कर डेस्क। कटनी-सिंगरौली खंड पर दोहरीकरण कार्य के चलते निवास रोड, भरसेंडी, सुरसराईघाट झारा एवं सरई ग्राम स्टेशनों पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इस कार्य के चलते इस मार्ग से होकर जाने कई ट्रेनों को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से पूर्ण/आंशिक निरस्त एवं कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया था। यात्री की सुविधा को ध्यान रखते हुए फिर से इन ट्रेनों को रेलवे ने बहाल कर दिया है।
निरस्त की जाने वाली इन ट्रेनों की सेवा बहाल -
1) गाड़ी संख्या 11651/11652 जबलपुर-सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जबलपुर से दिनांक 13 मार्च से 19 मार्च तक एवं सिंगरौली से दिनांक 14 मार्च से 20 मार्च तक सेवा बहाल रहेगी।
2) गाड़ी संख्या 22165/22166 भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस, भोपाल से दिनांक 15 मार्च एवं 18 मार्च को एवं सिंगरौली से दिनांक 16 मार्च एवं 21 मार्च को सेवा बहाल रहेगी।
3) गाड़ी संख्या 22167/11268 सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस, सिंगरौली से दिनांक 19 मार्च को एवं निजामुद्दीन से दिनांक 20 मार्च को सेवा बहाल रहेगी।
आंशिक निरस्त की जाने वाली ट्रेन सेवा बहाल -
1) अपने प्रारम्भिक स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल गाड़ी दिनांक 13 मार्च से 19 मार्च तक दोनों दिशाओं में बरगवां तक सेवा बहाल रहेगी।
मार्गपरिवर्तित की जाने वाली रेलगाडियां सेवा बहाल -
1) 13025/13026 हावड़ा-भोपाल-हावड़ा, 13 मार्च को एवं भोपाल से दिनाँक 15 मार्च को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग से होकर गंतव्य को जाएगी।
2) ट्रेन संख्या8009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस, संतरागाछी से दिनाँक 17 मार्च को अपने निर्धारित मार्ग से होकर गंतव्य को जाएगी।
3) गाड़ी संख्या 19413/19414 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, अहमदाबाद से दिनाँक 15 मार्च को एवं कोलकाता से दिनाँक 18 मार्च को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग से होकर गंतव्य को जाएगी।
4) गाड़ी संख्या 19607/19608 कोलकाता-मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस, कोलकाता से दिनाँक 16 मार्च को एवं मदार जंक्शन से दिनाँक 13 मार्च को दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग से होकर गंतव्य को जाएगी।