Rewa News: युवक को निर्वस्त्र कर मारपीट, पीडि़त युवती से बहला-फुसलाकर कर रहा था ये काम, कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज

विवि पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर की कार्रवाई

Editor
Published on: 21 Nov 2022 4:23 AM GMT
Rewa News: युवक को निर्वस्त्र कर मारपीट, पीडि़त युवती से बहला-फुसलाकर कर रहा था ये काम, कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

रीवा। एक युवक को निर्वस्त्र कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पीडि़त के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर तथ्यों को जुटाने में लगी है। विश्वविद्यालय थाने के मोराई तालाब के समीप एक युवक को कुछ लोगों ने निर्वस्त्र करके पीटा था जिस पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार किया था। इस संबंध में लड़की के परिजनों ने न्यायालय में परिवाद दायर किया था जिसमें उन्होंने युवक द्वारा लड़की का बहलाफुसला कर अपहरण करने की जानकारी दी थी। न्यायालय ने इस मामले की सुनवाई की और विश्वविद्यालय पुलिस को युवक के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना करने के निर्देश दिए। इसके आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 363 कर मामला दर्ज कर लिया है। घटना दिनांक को युवक लड़की को झांसा देकर अपने साथ ले जा रहा था। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर तथ्यों को जुटाने में लगी है।

यह है पूरा मामला
1 सितंबर 2022 को युवक किशोरी को अपने साथ लेकर जा रहा था। मार्तंड स्कूल के समीप किशोरी के परिजनों ने देख लिया जिस पर वे युवक को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठा कर मोराई तालाब लेकर गए और वहां उसको निर्वस्त्र करके पीटा था। इसका आरोपियों ने वीडियो भी बनाया था जो सोशल मीडिया में वायरल हुआ और उसके आधार पर पुलिस ने पीडि़त युवक का पता लगा कर आरोपियो के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया था। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में किया था। वह मामला अभी भी न्यायालय में विचाराधीन है।

Editor

Editor

Next Story