Acer और eBikeGo मिलकर तैयार कर रहे देश की सबसे सस्ती और पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, 75 KM टॉप स्पीड

Acer and eBikeGo Now Ready to Launch New EV Scooter MUVI-125-4G: ने को मिल जाते हैं, क्योंकि ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च कर चुकी हैं।

Surendra Tiwari
Published on: 18 Sep 2023 3:32 PM GMT
Acer और eBikeGo मिलकर तैयार कर रहे देश की सबसे सस्ती और पावरफुल इलेक्ट्रिक स्कूटर, 75 KM टॉप स्पीड
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Acer and eBikeGo Now Ready to Launch New EV Scooter MUVI-125-4G: ने को मिल जाते हैं, क्योंकि ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च कर चुकी हैं, वहीं अब एक और इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर भारतीय बाजारों में देखने को मिलने वाला है, जिसे दो बड़ी कंपनियां मिलकर तैयार कर रही हैं, यह लंबी ड्राइविंग रेंज के साथ आएगा और इसका बैटरी बैकअप हर किसी को दीवाना बना देगा।

eBikeGo ने एसर MUVI-125-4G इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को पेश

दरअसल ताइवान मुख्यालय वाली मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन 'Acer' और भारतीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्लेटफॉर्म eBikeGo ने एसर MUVI-125-4G इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को पेश करने के लिए हाथ मिलाया है, इस वाहन को काफी खास तरह से डिजाइन किया जाएगा, क्योंकि एक समझौते के तहत eBikeGo को इसे डिजाइन और निर्मित करने का हक मिला है।

16-इंच के पहिये, डेटा-संचालित डिज़ाइन

MUVI-125-4G स्कूटर में मिलने वाली सुविधाओं की बात करें तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी इसमें स्वैपेबल बैटरी, हल्के चेसिस, 16-इंच के पहिये, डेटा-संचालित डिज़ाइन और कस्टमाइजेबल की सुविधाएँ दी है।

75 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड

यह इलेक्ट्रिक वाहन 75 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आ सकता है, वही यह एक बार फुल चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकता है।

स्पीड मीटर और डिजिटल ओडोमीटर

एसर और ईबाइकगो का यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर यूएसबी टाइप सी पोर्ट, डिजिटल स्पीड मीटर और डिजिटल ओडोमीटर जैसे कई आधुनिक फीचर्स के साथ आने वाला है, साथ ही इसमें एलईडी फ्लैश और फुल वाटरप्रूफ बॉडी देखने को मिल सकती है।

2024 में यह बाजार में लांच

हालांकि MUVI-125-4G का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में तो जानकारी नहीं है, लेकिन लोगों का मानना है कि साल 2024 में यह बाजार में देखने को मिल सकता है।

Surendra Tiwari

Surendra Tiwari

20 Year Experience of Content Writing

20 Year Experience of Content Writing, Write on Cricket, Entertainment, Sports, Politics, Buisness and Other News. Work With Vindhya Bhaskar Since 2019

Next Story