Maruti और Tata पर भारी पद रही है Hyundai Exter, केवल 2.42 लाख रूपए खरीद कर लाये

Hyundai Exter Top Model Trend on Market Know Features: Hyundai, Maruti, Tata और Nissan यह ऐसी ऑटोमोबाइल कंपनियां है.

Surendra Tiwari
Published on: 19 Sep 2023 12:30 PM GMT
Maruti और Tata पर भारी पद रही है Hyundai Exter, केवल 2.42 लाख रूपए खरीद कर लाये
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Hyundai Exter Top Model Trend on Market Know Features: Hyundai, Maruti, Tata और Nissan यह ऐसी ऑटोमोबाइल कंपनियां है, जिनकी माइक्रो एसयूवी कारें मार्केट में मजबूत पकड़ बनाई हुई है, वहीं इनकी माइक्रो एसयूवी कारों के बीच तगड़ा कंपटीशन भी देखने को मिलता है, वहीं Hyundai की Exeter कहीं ना कहीं इनसे आगे निकल जाती है, क्योंकि कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिए हैं और इसकी कीमत भी मिड रेंज में रखी है, हुंडई एक्सटर जुलाई के महीने में लॉन्च की गई थी और इसे करीब 17 अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया, जिनमें सीएनजी, पेट्रोल, डीजल, ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन वाले मॉडल शामिल है। आज हम इसके टॉप मॉडल Hyundai Exeter SX Opt Connect DT AMT के बारे में बात करने वाले हैं और जानने वाले हैं कि इसे 2.42 लाख रुपए में कैसे खरीदा जा सकता है।

हुंडई एक्सटर का यह टॉप मॉडल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है, इसमें आपको 1197 cc का 4 सिलेंडर इंजन देखने को मिलेगा जो 81.80 की मैक्सिमम पावर और 113.8 mn का टॉर्क जनरेट कर सकता है, इसे पांच स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें 37 लीटर का बड़ा पैट्रोल फ्यूल टैंक है और यह 19.02 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।

बता दे हुंडई एक्सटर एसएक्स ऑप्ट कनेक्ट डीटी एएमटी की एक्स शोरूम प्राइस 10.10 लाख रुपए है, जो ऑन रोड 11.42 लाख रुपए हो जाती है, हालांकि अगर आप इसे ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 2.42 लाख रुपए की डाउन पेमेंट करनी पड़ेगी, इसके अलावा आपको 9 लाख का बैंक से लोन लेना पड़ेगा जो 10 फ़ीसदी ब्याज दर पर मिलेगा, इस लोन की अवधि 5 साल की होगी और आपको हर महीने करीब 19,149 रुपए की किस्त भरनी होगी।

Surendra Tiwari

Surendra Tiwari

20 Year Experience of Content Writing

20 Year Experience of Content Writing, Write on Cricket, Entertainment, Sports, Politics, Buisness and Other News. Work With Vindhya Bhaskar Since 2019

Next Story