Rolls-Royce ने लॉन्च की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

Rolls-Royce Boat Tail: लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस का दुनिया की सबसे महंगी कार बनाने की लिस्ट में टॉप पर आता है।

Surendra Tiwari
Published on: 17 Sep 2023 7:56 AM GMT
Rolls-Royce ने लॉन्च की दुनिया की सबसे महंगी कार, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

Rolls-Royce Boat Tail: लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स-रॉयस का दुनिया की सबसे महंगी कार बनाने की लिस्ट में टॉप पर आता है, रोल्स-रॉयस की हर एक कार की कीमत करोड़-अरबों रुपए में होती है, इतना ही नहीं बल्कि इसकी एक्सपेंसिव कारे दुनिया में बहुत ही कम देखने को मिलती हैं।

अभी हाल ही में इस ऑटोमोबाइल कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में अपनी नई गाड़ी लॉन्च की है जो दुनिया की सबसे महंगी कार बताई जा रही है, जी हां रोल्स-रॉयस ने 'Rolls-Royce Boat Tail' के नाम से अपनी नई कार को लॉन्च किया है और यह आते ही दुनिया की सबसे महंगी और एक्सपेंसिव कारें बन गई है।

इस लग्जरी कार में एक से बढ़कर एक अनगिनत एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं जो इसकी कीमत को अरबो रूपये में पहुंचते हैं, अगर आप इसकी कीमत के बारे में जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। आईए इस कार के कुछ स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बातें करते हैं।

100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

इस बोट टेल कार में 6.7-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह ट्विन टर्बोचार्ज V-12 इंजन 563 की हॉर्स पावर और 850-900 Nm की टॉर्क जेनरेट करता है, यह गाड़ी महज 5 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।





यह लग्ज़री कार काफी शानदार डिजाइन के साथ आती है और इसे रोज गोल्ड-कलर में लॉन्च किया गया है।

लंबाई 19 फीट, ऊंचाई 5.2 फीट और चौड़ाई 6.7 फीट

इस कार की लंबाई 19 फीट, ऊंचाई 5.2 फीट और चौड़ाई 6.7 फीट है, बता दे रोल्स-रॉयस ने यह कार सिर्फ तीन ही बनाई है। बता दे इससे पहले भी रोल्स-रॉयस की ही दुनिया की सबसे महंगी कार थी, साल 2017 में आई Rolls-Royce Sweptail की कीमत तकरीबन 132 करोड रुपए थी,

कीमत तकरीबन 200 करोड़ रुपए

हालांकि अब कंपनी ने खुद ही यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब अपनी नई कार को लॉन्च किया है, जो दुनिया की सबसे महंगी गाड़ी है, जानकारी के लिए आपको बता दें रोल्स-रॉयस बोट टेल की कीमत तकरीबन 200 करोड़ रुपए के आसपास है।

Surendra Tiwari

Surendra Tiwari

20 Year Experience of Content Writing

20 Year Experience of Content Writing, Write on Cricket, Entertainment, Sports, Politics, Buisness and Other News. Work With Vindhya Bhaskar Since 2019

Next Story