TVS Fiero 125 हुआ लांच 125cc का पावरफुल इंजन, 67 Kmpl माइलेज

TVS Fiero 125 New Bike 2023 : भारतीय बाजार में जैसी बेहतरीन बाइक की ताजिया उड़ने आ गया है.

Surendra Tiwari
Published on: 19 Sep 2023 1:39 PM GMT
TVS Fiero 125 हुआ लांच 125cc का पावरफुल इंजन, 67 Kmpl माइलेज
X
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo

TVS Fiero 125 New Bike 2023 : भारतीय बाजार में जैसी बेहतरीन बाइक की ताजिया उड़ने आ गया है, टीवीएस का तहलका मचा देने वाला बाइक जिसके डिजाइन इंजन और फीचर्स को देखकर लड़कियां तो क्या लड़के भी इसके दीवाने हो जाएंगे. बता दे की कंपनी ने अपनी पुरानी बाइक को नए लुक में पेश करने वाली है. बता दें कि इस धांसू बाइक का नाम टीवीएस Fiero 125 है. इसके लिए कंपनी द्वारा बीते कुछ समय में ट्रेडमार्क भी फाइल कर दिया गया है जिसके बाद से इसकी एंट्री के लिए तैयारी की जा रही है. तो चलिए इसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देते हैं. था

बाइक में सबसे ज्यादा अधिक महत्वपूर्ण इसकी सेफ्टी फीचर्स को देखा जाता है इसके मामले में यह बाइक काफी अच्छा माना जा रहा है इसमें कंपनी ने रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया है. जबकि इंजन की बात करें तो TVS Fiero 125 बाइक में एयर कूल्ड इंजन लगा होगा, जो कि 125 सीसी का दिया जाएगा. जिसका इंजन 9.38 PS की पावर और 10.5 Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. वहीं बीएस6 कंप्लायंट टीवीएस फिएरो 125 पांच गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इसकी कीमत लगभग 70000 हजार रुपए तक हो सकती है. इसके साथ ही यह बाइक होंडा CB शाइन, होंडा SP125, Hero ग्लैमर, स्प्लेंडर प्लस और बजाज पल्सर 125 जैसी बाइक्स को कांटे की टक्कर देने वाली है.

Surendra Tiwari

Surendra Tiwari

20 Year Experience of Content Writing

20 Year Experience of Content Writing, Write on Cricket, Entertainment, Sports, Politics, Buisness and Other News. Work With Vindhya Bhaskar Since 2019

Next Story