Bajaj City 125X : बजाज मोटर्स की मोटर साइकिल काफी पावरफुल और जबरदस्त माइलेज के साथ मार्केट में देखने को नजर आ जाता है, जो की यह बजाज मोटर्स ने एक काफी शानदार बाइक को पेश किया है, जो यह बाइक Bajaj City 125X के नाम से जानी जाती है,वही यह बाइक में बेहद ही शानदार और बेहतरीन माइलेज देखने को नजर आ जाता है,और इस बाइक में काफी अच्छा परफॉमेंस देखने को नजर आ जाता है,जाने Bajaj City 125X के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।
Bajaj City 125X bike फीचर्स
Bajaj City 125X बाइक में फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में एलईडी DRLs,फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन,सिंगल सीट सेटअप,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,इंस्ट्रूमेंट कंसोल,और अन्य फीचर्स के साथ यह बजाज सिटी 125 बाइक मार्केट में नजर आ जाती है।
Bajaj City 125X इंजन पॉवर
Bajaj City 125X बाइक के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में 124.4 सीसी एयर कूल इंजन देखने को नजर आ जाता है,जो यह 10.75 पीएस 8,000 आरपीएम तक की पावर और 11एनएम 5500 आरपीएम तक का टर्क जनरेट करने में यह बाइक का इंजन सक्षम हो जाता है,वही इस बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ यह बाइक देखने को नजर आ जाती है।
Bajaj City 125X कीमत
Bajaj City 125X बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की मार्केट में कीमत 71,354 रुपए शुरुआती जो 86,650 रुपए तक बताई जाती है,और इस बाइक को 5000 रुपए के ईएमआई के साथ यह बाइक को खरीद सकते है।