Honda Activa 125: भारतीय बाजार में होंडा एक्टिवा को स्कूटर लोगो को काफी पसंद आ जाती है,लेकिन समस्या यह होती है,की लोगो का बजट कम होता है,और ऐसे में लोग शो रूम से नही खरीद पाते है,जो की बहुत कम दाम में होंडा की एक्टिवा को खरीदने का मौका है,जो यह स्कूटी केबल 16,000 रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते है,जाने कैसे खरीदे कम बजट में होंडा एक्टिवा 125।
Honda Activa 125 स्कूटी फीचर्स
Honda Activa 125 स्कूटी मे टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ एलईडी हैडलाइट,डिजिटल मीटर, क्रोम फिनिश के साथ आलय व्हील और एलईडी लाइट के साथ इस स्कूटर में और अन्य फीचर्स देखने को नजर आ सकते है।
Honda Activa 125 पॉवर
Honda Activa 125 स्कूटी ने इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इसमें 124 सीसी का BS-VI फ्यूल इंजेक्टर देखने को नजर आ सकता है,जो 8.30 पीएस की पावर और 10.4 एनएम तक का टर्क जनरेट करने में यह स्कूटी का इंजन सक्षम हो सकेगा,और इस स्कूटी मे 125 ARAI के सर्टिफिकेट के अनुसार 60kmpL तक का माइलेज देखने को नजर आ सकता है।
Honda Activa 125 कीमत
Honda Activa 125 स्कूटी के इंजन के बारे में बात की जाए तो इस स्कूटी 2022 मॉडल है क्विकर वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है,और यह स्कूटी 10,000km तक चली है,और यह केवल मात्र 16,000 हजार रुपए कीमत बताई जाती है।