AMO Jaunty Pro electric Scooter: इस समय मार्केट में लगातार हर दिन कोई न कोई इलेक्ट्रिक मोटर साइकिल या फिर स्कूटर लॉच होते रहते है,जो मार्केट में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉच हुआ है,जो यह स्कूटर AMO Jaunty Pro के नाम से जाना जाता है,यह स्कूटर लोगो को काफी पसंद आ सकता है,साथ ही इस स्कूटर में काफी बेहतरीन फीचर्स भी देखने को नजर आ जाते है,जाने AMO Jaunty Pro electric Scooter के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।
AMO Jaunty Pro electric scooter फीचर्स
AMO Jaunty Pro electric स्कूटर के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस स्कूटर में पुश स्टार्ट बटन,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल,ओडोमीटर,डिजिटल स्पीडोमीटर,सेंट्रल लॉकिंग स्पीड कंट्रोल स्विच,एलईडी हैडलाइट,फास्ट चार्जर जैसे फीचर्स के साथ यह इलेक्ट्रिक स्कूटर नजर आ जाता है।
AMO Jaunty Pro electric स्कूटर रेंज
AMO Jaunty Pro electric स्कूटर के रेंज के बारे में बात की जाए तो इस स्कूटर में 249w की पावर BLDC मोटर नजर आ जाता है,जो 72v की लिथियम आयन की बैटरी नजर आ जाती है,जो यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 70 से 100km तक की रेंज तय करने में सक्षम हो जाता है,और इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे तक का समय लग जाता है।
AMO Jaunty Pro electric कीमत
AMO Jaunty Pro electric स्कूटर के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस स्कूटर का मार्केट में कीमत लगभग 77,228 रूपये ऑन रोड कीमत बताई जाती है।