Audi Q7 Bold Ediction: देश की सबसे बेहतरीन और जानी मानी कार कम्पनी ऑडी ने अपनी एक नई कार मार्केट में लॉच की है,जो यह Audi Q7 Bold Ediction के नाम से यह जानी जायेगी,यह कार बेहद ही लग्जरी और काफी शानदार लाजवाब फीचर्स देखने को नजर आ आते है जाने Audi Q7 Bold Ediction 2024 के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।
Audi Q7 Bold Ediction 2024 फीचर्स
Audi Q7 Bold Ediction 2024 के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस कार में बेहद ही लग्जरी फीचर्स नजर आ जाते है इस कार में एलईडी टेल लाइट,360° डिग्री कैमरा,डायनेमिक टर्न इंडिकेटर,19 स्पीकर प्रीमियम 3d साउंड,सेफ्टी लिए 8 एयर बैग और अन्य फीचर्स इस कार में देखने को मिल सकेगे।
Audi Q7 Bold Ediction 2024 इंजन
Audi Q7 Bold Ediction 2024 के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस कार में बेहद ही तगड़ा पावर फुल इंजन नजर आ सकेगा,जो 48 बोल्ड माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम थ्री लीटर v6 TFSI का इंजन नजर आ जाता है,जो यह कार शानदार और काफी बेहतरीन परफॉमेंस देने में मदद करता है,साथ ही इस कार में 5.6 सेकंड में 100km/h की टॉप स्पीड की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होती है।
Audi Q7 Bold Ediction कीमत
Audi Q7 Bold Ediction 2024 के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस कार की कीमत 94.87 लाख रूपए बताई जाती है।