Bajaj Platina New Bike: अक्सर देखा जाता है,की लोग सोचते है की कम बजट में शानदार माइलेज वाली बाइक खरीद सके, इस के साथ Bajaj platina में बाजार में एक नई दमदार बाइक को पेश किया है,जो इस बाइक में 93kmpL तक का जबरदस्त माइलेज देखने को मिल सकता है,साथ ही इस बाइक का इंजन पावर भी काफी शक्तिशाली नजर आ सकता है,यह बाइक लोगो को काफी पसंद आ सकती है।
Bajaj Platina New Bike इंजन पॉवर
Bajaj Platina New Bike में इंजन के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक में 120 सीसी तक का इंजन देखने को नजर आ सकता है,जो 7.79 बीएचपी और 7500 आरपीएम का अधिकतम पावर और 8.34एनएम और 5500 आरपीएम टर्क जनरेट करने में यह बाइक का इंजन सक्षम हो सकता है,और इस बाइक में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बाइक में 92kmpL तक का माइलेज देखने को नजर आ सकता है।
Bajaj Platina New Bike फीचर्स
Bajaj Platina New Bike के फीचर्स के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक में कैम्बो ब्रेकिंग सिस्टम और 11 लीटर फ्यूल टैंक के साथ ट्यूबलेस टायर और अन्य और शानदार फीचर्स इस बाइक में देखने को नजर आ सकता है।
Bajaj Platina New Bike कीमत
Bajaj Platina New Bike के कीमत के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक में भारतीय बाजार में लगभग 61,617 रुपए शुरुआती एक्स शोरूम कीमत देखने को नजर आ जाती है।