Bajaj Pulsar 220F :बजाज पल्सर बाइक निर्माता कम्पनी का स्पोर्ट बाइक के सेगमेंट को लेकर काफी दबदबा है,जो की यह काफी शानदार और बहरीन लुक के साथ मार्केट में आ सकेगी,तो वही जो इसका नया वैरिएंट पेश किया गया है,वह काफी शानदार और आक्रमक लुक के साथ नजर आ जाती है,जाने Bajaj Pulsar 220F के फीचर्स और लुक के बारे में।
Bajaj Pulsar 220F Bike features
Bajaj Pulsar 220F बाइक में आक्रमक लुक के साथ ही काफी दमदार फीचर्स देखने को नज़र आ जाता है जो इस बाइक में राइडर गियर पोजीशन इंडिकेटर,मोबाइल नोटिफिकेशन अलर्ट, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर,फ्यूल गेज के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स इस बजाज पल्सर 220F बाइक में देखने को नजर आ जाते है।
Bajaj Pulsar 220F इंजन पॉवर
Bajaj Pulsar 220F बाइक के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में 220 सीसी का एयर ऑयल कूल इंजन देखने को नजर आ जाता है,जो इस बाइक में 20बीएचपी 8500 आरपीएम तक की पावर और 18.55एनएम 7000आरपीएम तक का टर्क जनरेट करने में यह बाइक का इंजन सक्षम हो जाता है,और इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इस बाइक में 55kmpL तक का माइलेज नजर आ सकता है।
Bajaj Pulsar 220F कीमत
Bajaj Pulsar 220F बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की मार्केट में कीमत 1.39 लाख रुपए बताई जाती है।