Bajaj Pulsar 220F: हर किसी की ऐसी बाइक लेने की चाह होती है,की जब भी रोड में लेकर निकले तो हर किसी की नजर हमारी बाइक पे ही टिके,लेकिन समस्या यह हो जाती है,की बजट इतना होता नहीं है,तो आइए आपको बजाज पल्सर 220F को कम बजट में खरीदने का मौका जो यह बाइक को आप कम बजट के साथ खरीद सकते है,जाने कैसे कम बजट में खरीदे Bajaj Pulsar 220F।
Bajaj Pulsar 220F फीचर्स
Bajaj Pulsar 220F बाइक काफी अटेक्टिव लुक के साथ यह बाइक नजर आ जाती है,यह बाइक मस्कुलर डिजाइन में हेड लैंप और टेल लैंप काफी आकर्षक नजर आ जाती है,यह बाइक में 4 कलर ऑप्शन के साथ यह।बाइक देखने को नजर आ जाती है।
Bajaj Pulsar 220F बाइक परफॉमेंस
Bajaj Pulsar 220F बाइक में bs6 मॉडल का 220 सीसी का इंजन देखने को मिल जाता है, जो 20.11 बीएचपी की पावर और 18.55 एनएम का टर्क जनरेट करने में यह बाइक सक्षम हो जाता है,यह बाइक काफी लोगो को पसंद आ जाती है, क्युकी यह रेसिंग बाइक के रूप में देखने में नजर आ जाती है।
Bajaj Pulsar 220F कीमत
Bajaj Pulsar 220F बाइक में कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक को भारतीय बाजार में 1,39 लाख रुपए बताई जाती है,लेकिन यह बाइक bikewala वेबसाइट में लिस्ट है जो 1 लाख रुपए कीमत बताई जाती है,यह बाइक केवल 12880km तक चली है।