Bajaj vikrant V15; हर किसी व्यक्ति का सपना होता है,की जो खतरनाक लुक के साथ उसके पास बाइक हो लेकिन समस्या यह होती है,की बजट की बहुत समस्या हो जाती है,तो अब अब परेशान होने की आवश्यकता नही है,जो की बजाज विक्रांत V15 जैसे बेहद ही खतरनाक लुक वाली बाइक केवल 40 हजार रुपए के बजट के साथ खरीद सकते है,जाने Bajaj Vikrant V15 bike के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।
Bajaj vikrant V15 फीचर्स
Bajaj vikrant V15 बाइक के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर,ओडोमीटर,ट्रिप मीटर,टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन,नाइटैक्स शॉक अब्जॉर्ब और जैसे इस Bajaj vikrant V15 बाइक में फीचर्स देखने को मिल सकते है।
Bajaj vikrant V15 इंजन पॉवर
Bajaj vikrant V15 बाइक के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में 98.5 का फोर स्टॉक सिंगल सिलेंडर के साथ दमदार इंजन देखने को मिल जाता है,जो 7.58 बीएचपी 7500 आरपीएम तक की पावर और 8.8एनएम 5500 आरपीएम तक का इस बाइक में टर्क जनरेट देखने को नजर आ सकता है,वही इस बाइक में 5 स्पीड ट्रांसमिशन देखने को इस बाइक में नजर आ जाता है।
Bajaj vikrant V15 कीमत
Bajaj vikrant V15 बाइक के कीमत के बातें में बात की जाए तो इस बाइक की कीमत 90,000 रुपए तक बताई जाती है लेकिन आपका बजट अच्छा नही है,तो केवल 40,000 रुपए में इसे खरीद सकते है,जो यह एक सेकंड हैंड गाड़ी है,और इसे क्विकर वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है,यह बाइक केवल 38,000km तक चली है।