BMW S 1000 XR 2024: बीएमडब्ल्यू लग्जरी कार निर्माता कम्पनी जो अब मोटर साइकिल का भी निर्माण करती है,वही बीएमडब्ल्यू मोटर साइकिल निर्माता कम्पनी बेहद ही पावर फुल और दमदार इंजन के साथ यह अपनी बाइक को मार्केट में पेश करती है,जो यह बीएमडब्ल्यू एस 1000 XR भी काफी दमदार इंजन पावर और बेहतरीन फीचर्स के साथ यह मोटर साइकिल देखने को नजर आ सकती है,जाने BMW S 1000 XR 2024 के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।
BMW S 1000 XR 2024 फीचर्स
BMW S 1000 XR 2024 मोटर साइकिल फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस मोटर साइकिल में कलर TFT स्क्रीन,ABS ट्रेक्शन कंट्रोल,इंजन ब्रेक कंट्रोल,राइडिंग मोड्स,यूएसडी फोर्क और मोनो शॉक सस्पेंशन के साथ यह बाइक में और एडवांस जबरदस्त फीचर्स देखने को नजर आ सकते है।
BMW S 1000 XR 2024 इंजन पॉवर
BMW S 1000 XR 2024 बाइक के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में 999 सीसी का इनलाइन फोर सिलेंडर इंजन देखने को नजर आ सकता है,जो 170बीएचपी का पावर और 114 एनएम तक का टर्क और बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ यह बाइक देखने को नजर आ सकती है।
BMW S 1000 XR 2024 कीमत
BMW S 1000 XR 2024 बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 22.50 लाख रुपए तक बताई जाती है।