BYD Qin L DM-i: हाल ही मार्केट में अभी BYD कम्पनी की नई सेडान कार को लॉच किया गया है,जो यह कार BYD Qin L DM-i की 5th जेनरेसन की पहली सेडान कार बताई जा रही है,जो की इस सेडान कार में हाई इंजन थर्मल एफिशिएंसी देखने को नजर आ जाता है,जो इस कार में फ्यूल की काफी बचत देखने को नजर आ सकेगी।
BYD Qin L DM-i फीचर्स
BYD Qin L DM-i सेडान कार के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस सेडान कार के काफी लग्जरी फीचर्स देखने को नजर आ सकते है,जो इस कार में फ्रंट बोल्ड ग्रिल,स्पोर्टी मोड के साथ एलईडी हैडलैंप,एल्क्ट्रिनिक एडजस्टेबल सीट और अन्य फीचर्स इस सेडान कार में नजर आ सकेगे।
BYD Qin L DM-i इंजन पॉवर
BYD Qin L DM-i सेडान कार के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस सेडान कार पावर के लिए हाइब्रिड सिस्टम देखने को नज़र आ जाता है,जो 1.5 लीटर का इंजन जो इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया है,और इसमें काफी पावर फुल लिथियम आयन की बैटरी नजर आ जाती है,जो इस सेडान कार में 2100km तक कंबाइनड के साथ इस सेडान कार में 80 km तक की रेंज तो दूसरे में 120km तक की रेंज नजर आ जाती है।
BYD Qin L DM-i सेडान कार क़ीमत
BYD Qin L DM-i सेडान कार के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस सेडान कार की मार्केट में कीमत 11 लाख के आस पास बताई जाती है।