CFMoto 500SR voom: भारतीय बाजार में अगर स्पोर्ट बाइक के बारे में बात की जाए तो सबसे पहले KTM और यामाहा कम्पनी का नाम सबसे ऊपर लिस्ट में नजर आ जाता है,तो वही इन कंपनियों की बाइक ग्राहकों को बेहद आकर्षित और पसंद भी आ जाती है,जो की अब इनको टक्कर देने के लिए मार्केट में नई बाइक जल्द ही पेश होने वाली है,जो CFMoto 500SR voom के नाम से यह बाइक जानी जा सकती है,यह बाइक काफी पावर फुल और मास्कुलेर डिजाइन के साथ नजर आ जाती है।
CFMoto 500SR voom बाइक फीचर्स
CFMoto 500SR voom बाइक में फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,राइडर टेलीमेट्रो के साथ यूएसडी फोर्क और रियर मोनो शॉक अब्जॉर्ब,टायर प्रेशर मॉनिटर, DRLs हेडलैंप एलईडी लाइट और अन्य फीचर्स के साथ यह बाइक नजर आ सकेगी।
CFMoto 500SR voom सेफ्टी फीचर्स
CFMoto 500SR voom बाइक में सेफ्टी फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में ड्यूल चैनल एबीएस ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल के साथ कई राइडिंग मोड और 4 सिलेंडर नियो रेट्रो बाइक के रूप में यह मार्केट में नजर आ सकेगी।
CFMoto 500SR voom कीमत
CFMoto 500SR voom बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की कीमत मार्केट में 2 लाख रुपए के आस पास नजर आ सकती है।