Hero Extrim 160r 4V: भारतीय बाजार में Hero मोटर कॉर्प कम्पनी का काफी दबदबा देखने को मिल जाता है, Hero कंपनी की मोटर साइकिल काफी मजबूत और अच्छे परफॉमेंस के साथ नजर आ जाती है,जो Hero Extrim 160r 4V में भी काफी शानदार इंजन और बेहतरीन लुक के साथ यह बाइक देखने को मिल जाती है,साथ ही इस बाइक का डिजाइन लुक लोगो को काफी पसंद आ जाता है।
Hero Extrim 160r 4V बाइक फीचर्स
Hero Extrim 160r 4V में काफी शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते है,जो इस बाइक में मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,किल स्विच,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ट्रेकों मीटर और लो फ्यूल इंडिकेटर, लो ऑयल इंडिकेटर,एलईडी हेड लाइट, एलईडी टर्न लाइट, एलईडी ब्रेक लाइट जैसे फीचर्स इस बाइक में नजर आ जाते है।
Hero Extrim 160r 4V बाइक इंजन पॉवर
Hero Extrim 160r 4V बाइक में काफी पावर फुल इंजन देखने को मिल सकता है,जो बाइक में 163.2 सीसी का एयर/ऑयल कुल इंजन देखने को मिल जाता है,जो 16.6 बीएचपी 8500 आरपीएम का पावर और 14.6 एनएम 6500 आरपीएम का टर्क जनरेट करने में यह बाइक सक्षम हो जाता है,इस बाइक में 115kmph की टॉप स्पीड देखने को मिल जाती है,और 5स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन इस हीरो की बाइक में देखने को मिल जाती है।
Hero Extrim 160r 4V कीमत
Hero Extrim 160r 4V की भारतीय बाजार में कीमत के बारे में बात की जाए,तो इस बाइक की कीमत 1,28,500 रुपए शुरुआती एक्स शोरूम कीमत बताई जाती है।