Hero Glamour XTEC: 70 Kmpl माइलेज 125cc इंजन, कीमत सिर्फ 80 हजार रुपए

Hero Glamour XTEC Bike; भारतीय बाजार में तगड़े फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ मार्केट में तहलका मचाने आई न्यू Hero Glamour XTEC बाइक यह बाइक काफी धांसू लुक के साथ नई टेक्नोलॉजी फीचर्स के साथ यह बाइक देखने को नजर आ जाती है, जाने न्यू Hero Glamour XTEC बाइक के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।

Hero Glamour XTEC Bike इंजन पॉवर

 

Hero Glamour XTEC Bike में काफी तगड़ा पावर फुल इंजन देखने को मिल जाता है, जो इस बाइक में 124.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर के साथ एयर कूल इंजन देखने को मिल जाता है, जो इस बाइक में 11.39 बीएचपी और 7500 आरपीएम के साथ 10.4 एनएम और 6000 आरपीएम का टर्क जनरेट करने में यह बाइक सक्षम हो जाती है,और बाइक में 60 से 70 kmpL तक का बेहतरीन माइलेज देखने को नजर आ जाता है।

Hero Glamour XTEC Bike features

 

Hero Glamour XTEC Bike में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज,सेफ्टी के लिए पैसेंजर फुट रेस्ट,स्टैंड अलार्म,हैडलाइट और अन्य फीचर्स इस बाइक में देखने को नजर आ जाते है।

Hero Glamour XTEC Bike कीमत

 

Hero Glamour XTEC Bike के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 80 से 80 हजार रुपए शुरुआती एक्स शोरूम कीमत बताई जाती है।