Hero Xoom 2024 Details: महज 80,000 रूपए से मिल रही हीरो की 111cc वाली स्कूटी

Hero Xoom 2024: स्कूटर चाहे लड़किया हो या फिर कोई अन्य हर किसी की स्कूटर काफी पसंद आ जाता है,और यह रोज मार्या के कार्यों के लिए काफी आरामदायक भी माना जाता है,जो इसी वजह से बहुत सारे लोग स्कूटर खरीदते है,वही बात कर रहे Hero Xoom के स्कूटर के बारे में तो यह स्कूटर बेहद ही शानदार परफॉमेंस और बेहतरीन लुक के साथ यह स्कूटर देखने को नजर आ जाती है जाने Hero Zoom 2024 स्कूटर के फीचर और अन्य जानकारी के बारे में।

Hero Xoom 2024 स्कूटर इंजन

 

Hero Xoom 2024 स्कूटर में काफी दमदार इंजन देखने को मिल जाता है, जो की इस स्कूटर में 110.9सीसी का एयर कूल सिंगल सिलेंडर इंजन नजर आ जाता है, जो की इस बाइक में 8.5बीएचपी 7250आरपीएम तक का पावर और 8.7 एनएम 5750 आरपीएम तक का टर्क जनरेट करने में यह बाइक सक्षम हो जाती है,और इस स्कूटर में फ्रंट में बैक में डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स देखने को नजर आ जाते है।

Hero Xoom 2024 स्कूटर फीचर्स

 

Hero Xoom 2024 में फुल एलईडी लाइट और राइडर के डिजिटल डिस्पले क्लस्टर और नई टेक्नोलॉजी के साथ स्कूटर में ब्लुटूथ,स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,call/sms अलर्ट,टर्न बाय टर्न नेविगेशन इस बाइक में देखने को नजर आ जाता है।

Hero Xoom 2024 कीमत

Hero Xoom 2024 बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 80 से 90 हजार रुपए तक इस फोन की कीमत नजर आ जाती है।