Honda Nmax 155: भारतीय बाजार में बहुत जल्द होंडा कम्पनी एक मैक्सी स्कूटर को मार्केट में उतरने जा रही है, जो यह स्कूटर काफी अच्छी खासी परफॉमेंस के साथ बेहद ही सुबिधा वाले फीचर देखने को नजर आ सकते है,और इस स्कूटर को को किफायती दामों के साथ मार्केट में उतरा जा सकता है।
Honda Nmax 155 पॉवर
Honda Nmax 155 स्कूटर में 155सीसी का ब्लू कोर इंजन देखने को नजर आ जाता है, जो 15पीएस की पावर और 14.4एनएम का टर्क जनरेट करने में यह स्कूटर सक्षम हो जाता है,और इस बाइक में CVT का बेहद हो स्मूथ गियर देखने को नजर आ सकता है,और इस स्कूटर में बेहद ही स्मूथ राइडिंग देखने को नजर आ सकती है।
Honda Nmax 155 स्कूटर डिजाइन
Honda Nmax 155 बाइक में 13 इंच के टायर,एलईडी हेड लाइट,एलईडी टेल लाइट,स्पोर्टी DNA और लॉन्ग ड्राइव में काफी आरामदायक यह Honda Nmax 155 स्कूटर का स्कूटर देखने को नजर आ सकता है।
Honda Nmax 155 स्कूटर फीचर्स
Honda Nmax 155 स्कूटर में एलईडी लाइटिंग के साथ दोनो साइड डिस्क ब्रेक,इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,चार्जिंग पोर्ट,टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और अन्य फीचर्स इस Honda Nmax 155 स्कूटर में देखने को नजर आ जाता है।