Honda Shine 100: अगर आपका भी विचार रोज मार्या के काम के लिए मोटर साइकिल खरीदे के लिए सोच रहे है,तो काफी जबरदस्त माइलेज और बेहद ही कम मेंटिनेश वाली गाड़ी जो मेंटीनेश की कोई चिंता ही नहीं तो honda shine 100 सीसी का विकल्प अच्छा हो सकता है, कम बजट के साथ मस्त बाइक Honda shine 100 सीसी के बारे में एक बार जरूर विचार करे।
Honda Shine 100 इंजन पॉवर
Honda Shine 100 बाइक में इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में 98.98 सीसी का एयर कूल इंजन देखने को मिल जाता है,जो 7.38 पीएस की पावर और 8.5 एनएम तक टर्क जनरेट करने में यह बाइक का इंजन सक्षम हो जाता है,और इस बाइक में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ यह बाइक नजर आ जाती है।
Honda Shine 100 बाइक फीचर्स
Honda Shine 100 बाइक के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर,फ्यूल गेज,इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ इस बाइक में एलईडी हेड लाइट और टेल लाइट,ब्रेक लाइट,टर्न लाइट पास लाइट और अन्य फीचर्स के साथ यह बाइक , 65kmpL तक का माइलेज देखने को नजर आ सकता है।
Honda Shine 100 कीमत
Honda Shine 100 बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की भारतीय बाजार में कीमत 65,000 रुपए तक बताई जाती है,जो की यह बाइक की 1999 रुपए की डाउन पेमेंट के साथ 2000 रुपए की मंथली किस्त 36 माह के लिए बताई जाती है।