Hyundai Grand i10 Nios: हुंडई ने शानदार फीचर्स के मार्केट में सुनामी लाने पेश की नई कार ,जो यह hyundai grand i10 Nios के नाम से जानी जायेगी,यह कार काफी शानदार और जबरदस्त फीचर्स के साथ यह कार देखने को मिल जाती है,साथ ही जो साल 2024 में बेस्ट कार लेने के लिए विचार बना रहे है, उन लोगो के लिए यह बेस्ट ऑप्शन हो सकता है,इस कार में काफी शानदार और प्रीमियम इंटरियर देखने को नज़र आ सकेगा,साथ ही इस कार का डिजाइन लुक भी काफी धांसू नजर आ जाता है,जाने Hyundai Grand i10 Nios के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।
Hyundai Grand i10 Nios कार फीचर्स
Hyundai Grand i10 Nios car में काफी शानदार प्रीमियम फीटर्स देखने की नजर आ सकता है,जो इस कार में एपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो प्ले, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट,8 इंच टच स्क्रीन इनफॉरमेंट सिस्टम,चार्जिंग पोर्ट,हिल असिस्ट सिस्टम,इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,6 एयर बैग जैसे शानदार और तगड़े फीचर्स इस कार में देखने को मिल जाते है।
Hyundai Grand i10 Nios इंजन पॉवर
Hyundai Grand i10 Nios कार में काफी पावरफुल शक्तिशाली इंजन देखने को नजर आ जाता है,जो इस कार में 1.2 लीटर का 1197 सीसी नेचुरल एस्प्रिंटेड कप्पा gosoline इंजन देखने को नजर आ जाता है,जो 83hp का पॉवर और 113.8 न्यूटन का टर्क जनरेट करने में सक्षम हो जाता है,इस कार में ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ इस कार में पेट्रोल वरियेंट में 16kmpL की माइलेज तो वही सीएनजी वेरियेंट में 27km का माइलेज देखने को नजर आ जाता है।
Hyundai Grand i10 Nios कीमत
Hyundai Grand i10 Nios कार की भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 5.92 लाख रुपए शुरुआती एक्स शोरूम कीमत नजर आ जाती है,जो इस कार की कीमत टॉप मॉडल का 8.56 लाख रुपए तक देखने में नजर आ जाता है।