Hyundai i20 2024 facelift: अगर आप भी साल 2024 में काफी जबरदस्त फीचर्स और लाजाबाब लुक वाली हिचबैक कार की तलाश में है,तो होंडा कम्पनी के की यह कार बेस्ट ऑप्शन हो सकता है,जो यह hyundai i20 के नाम से जानी जा सकेगी,इस हिच बैक कार में काफी प्रीमियम और शानदार फीचर्स के साथ ही काफी धांसू लुक के साथ यह बाइक नजर आ सकेगी,जाने Hyundai i20 2024 कार के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।
Hyundai i20 2024 कार फीचर्स
Hyundai i20 2024 कार के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस कार में एलईडी टेल लाइट,वाइड ग्रिल के साथ टच स्क्रीन इनफॉर्मनेट सिस्टम,वायरलेस चार्जर,कार कनेक्टेड टेक्नोलॉजी,ड्राइवर असिस्ट जैसे शानदार फीचर्स के साथ यह Hyundai i20 2024 में फीचर्स देखने को मिल सकता है।
Hyundai i20 2024 इंजन पॉवर
Hyundai i20 2024 कार में इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस कार में 1.0 लीटर G10 इंजन जो 83 बीएचपी की पावर और 114 एनएम तक का टर्क जनरेट करने में सक्षम हो जाता है,तो वही 1.0 लीटर टर्बो इंजन में 120बीएचपी की पावर और 170 एनएम तक का टर्क जनरेट करने में यह इंजन सक्षम हो जाता है,और इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को नजर आ जाता है।