Jaguar Land Rover: देश में जगुआर Land Rover और रेंज रोवर स्पोर्ट का स्थानिया निर्माण शुरू हो चुका है,यह देश में निर्माण शुरू हो जाने के कारण अब यह कार सस्ती कीमत में मिल सकेगी, यूके के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है,जहा यह एसयूवी का निर्माण शुरू हुआ है,जो की यह डिलेवरी शुरू हो सकेगी,जो कम्पनी देश के पुणे में बेलार, इबोक,जगुआर एफ पेस,और डिस्कवरी स्पोर्ट जैसे का प्रोटेक्शन शुरू हो गया है।
भारत में जगुआर लैंड रोवर बेलार, इबोक,जगुआर एफ फेस डिकॉवरी स्पोर्ट मॉडल की बिक्री शुरू हो रहा है,जो पिछले कुछ सालों के इससे अधिक की बिक्री शुरू हो गया है,वही अब कम्पनी रेंज रोवर और रेंज रोवर स्पोर्ट की भी भारत में निर्माण शुरू हो सकेगी।
यह देश की पहली लोकप्रिय होने के कारण इसकी भारत में भी निर्माण शुरू हो चुका है,इन सभी गाड़ियों में काफी नई टेक्नोलॉजी के साथ काफी एडवांस फीचर्स के साथ यह नजर आ सकती है,वही इस एक्सयूवी का मौसम विभाग के हिसाब से ट्यून करता है।
रेंज रोवर में 3.0 लीटर एक्सयूवी की कीमत 2.80 करोड़ रुपए तो वही अब बढ़ कर 2.36 लाख हो गई,और 3.0 लीटर पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 3.16 करोड़ जो अब घटकर 2.60 करोड़ रुपए हो गई है।
रेंज रोवर के 3.0 लीटर डायनामिक SE मॉडल की कीमत 1.69 लाख रुपए तो घट कर 1.40 करोड़ रुपए तो वही 3.0 लीटर पेट्रोल डायनामिक SE मॉडल की कीमत 1.69 करोड़ थी जो अब घटकर 1.40 करोड़ बताई जाती है।