Royal Enfield का मार्केट खत्म करने के लिए Jawa 350 हुई लॉन्च, 350cc का इंजन

Jawa 350: भारतीय मार्केट में जवा कम्पनी की बाइक देख सभी लोग लगभग हैरान नजर आ जाते है,जो को जवा कम्पनी की मोटर साइकिल का रॉयल एनफील्ड के बाइक से मुकाबला करने में सक्षम हो जाता है,जवा की मोटर साइकिल बेहद ही पावर फुल और काफी शानदार फीचर्स के साथ यह नजर आ जाती है,मार्केट में जवा कम्पनी के मोटर साइकिल की काफी डिमांड देखने को नजर आ जाती है,जाने jawa 350 बाइक के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।

 

Jawa 350 Bike फीचर्स

 

Jawa 350 Bike में काफी शानदार फीचर्स देखने को नजर आ जाते है,जो इस बाइक में ड्यूल एबीएस, स्मुथ गियर बॉक्स,डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,सस्पेंशन और ब्रेक,बड़ा साइज फ्यूल टैंक, गैस चार्ज्ड अब्जार्बर और अन्य फीचर्स इस जवा 350 में देखने को नजर आ सकते है।

 

Jawa 350 Bike इंजन पॉवर

 

 

Jawa 350 Bike के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में 344 सीसी का लिक्विड कूल सिंगल सिलेंडर नजर आ जाता है,जो यह बाइक का इंजन 22.5 पीएस 7,000आरपीएम तक का पावर और 28.2एनएम 5000 आरपीएम तक का टर्क जनरेट करने में यह बाइक का इंजन सक्षम हो जाता है,साथ ही जवा की इस मोटर साइकिल में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है।

 

Jawa 350 Bike कीमत

 

Jawa 350 Bike बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए तो बाइक की मार्केट में कीमत 2.15 लाख रूपए शुरुआती एक्स शोरूम कीमत बताई जाती हैं।