Kawasaki Vulcan e-1 bike: मार्केट में इलेक्ट्रिक सेगमेंट के साथ धूम मचाने आई कावासाकी निंजा की इलेक्ट्रिक बाइक जो काफी दमदार तगड़ी बैटरी के साथ यह बाइक काफी धांसू स्पीड के साथ यह बाइक नजर आ जाती है,और यह बाइक में काफी एडवांस फीचर भी देखने को नजर आ जाते है,और इस बाइक में लिथियम आयन की रिमूवल बैटरी के ऑप्शन के साथ कावाशकी की यह इलेक्ट्रिक बाइक नजर आ जाती है।
Kawasaki Vulcan e-1 bike पावर
Kawasaki Vulcan e-1 bike में 9 किलोवाट का पावरफुल मोटर देखने को नजर आ सकता है,जो की यह काफी पावर जनरेट करने में सक्षम हो सकेगा,जो की 6.7 बीएचपी से 7 बीएचपी तक का पावर यह मोटर जनरेट कर सकता है,और बाइक में 1.5kwh की बैटरी नजर आ जाती है,और इस इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी को चार्ज करने के लिए तीन से चार घण्टे तक का समय लगता है।
Kawasaki Vulcan e-1 bike स्पीड
Kawasaki Vulcan e-1 bike के स्पीड के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में महज 15 सेकंड में 60kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम हो सकती है,जो यह 150 सीसी पेट्रोल से चलने वाली बाइक की बराबरी कर सकती है।
Kawasaki Vulcan e-1 bike कीमत
Kawasaki Vulcan e-1 bike के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की कीमत 6,32000 रुपए तक इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत बताई जाती है।