Kia Carnival : Kia की बेहद ही तूफानी कार को जल्द ही 2024 में लॉच किया जा सकेगा,यह कार को पहले ही साल 2023 में लॉच किया गया था,जो की यह कार को अपडेट के माध्यम से साल 2024 में लॉच किया जा सकेगे,जो यह साल 2024 में कई बदलाब के साथ ही कई नई टेक्नोलॉजी फीचर्स इस कार में देखने को नजर आ सकते है,जाने Kia Carnival 2024 के फीचर्स और अन्य जानकारी के बारे में।
Kia Carnival 2024 फीचर्स
Kia Carnival 2024 के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस कार में काफी बदलाव के साथ इंटीरियर देखने को नजर आ सकता है,तो वही इस कार में 12.3 इंच की डिस्प्ले होल्डर के साथ ही एयर कंडीशनर और अन्य फीचर्स के साथ यह कार में फीचर्स देखने को नजर आ सकते है।
Kia Carnival 2024 इंजन पॉवर
Kia Carnival 2024 के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस का में 2.2 लीटर टर्बो डीजल इंजन नजर आ सकता है,जो यह कार में 201 हॉर्स पावर तक की इस कार के शक्ति जनरेट करने में सक्षम हो जाता है,और उस कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन देखने को नजर आ जाता है,और इस कार में 21kmpL तक का माइलेज देखने को नजर आ सकता है।
Kia Carnival 2024 कीमत
Kia Carnival 2024 के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस कार की कीमत 30 लाख शुरुआती कीमत बताई जाती है।