भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार की बढ़ती मांग को देखते हुए,कोरियन ऑटोमोबाइल की दिग्गज कम्पनी kia मार्केट में नए नए मॉडल्स को लॉच करने की तैयारियो में जुटी हुई है, जो की कम्पनी साल 2026 तक बाजार में तीन नई कार पेश करने जा रही है,जो इसमें kia EV9 और kia EV3 और kia EV6 का फेसलिटी मॉडल भी उपलब्ध है।
शुरुआती लॉन्चिंग kia EV9 से
भारतीय बाजार में इस वर्ष kia मोटर्स की पहली कार Kia EV9 हो सकेगी जो की यह इलेक्ट्रिक कार को इंटरनेशनल मार्केट में 2 पावर ट्रेन इंजन के साथ नजर आ सकेगा,तो वही इसमें कार में सिंगल मोटर के साथ रियर व्हील ड्राइव और ड्यूल मोटर ऑल व्हील ड्राइव के ऑप्शन के साथ नजर आ सकेगा।
जो की कार में 99.8 kwh की बैटरी जो सिंगल चार्ज में 600km तक के रेंज के साथ नजर आ सकेगी,जो इसमें 12.3 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले और 14 स्पीकर के साथ 9 एयर बैग और 360° डिग्री कैमरा के साथ 2 ADAS जैसे फीचर्स isme शामिल हो सकेगे।
Kia EV3 इलेक्ट्रिक कार
Kia EV3 इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग साल 2026 में हो सकेगी जो इसमें 2 बैटरी पैक के साथ यह कार नजर आ सकेगी,जो सिंगल चार्ज में 400km तक की रेंज तय कर सकेगी तो वही 7.5 सेकंड में 100km तक रफ्तार पकड़ने में सक्षम हो सकेगी तो वही इसमें 180kmph की टॉप स्पीड नजर आ सकेगी और इस कार में सनरूफ लेन कीप असिस्ट,12.3 इंच टच स्क्रीन,क्लाइमेंट कंट्रोल,और 2ADAS जैसे फीचर्स इस कार में देखने को मिल सकेगे।