KTM 390 adventure: भारतीय बाजार में KTM की बाइक यूवाओ को काफी पसंद जाती है,और यह बाइक यूवाओ की पहली पसंद होती है,साथ ही यह बाइक राइडिंग करने वाले लोगो को काफी पसंद आ जाती है,यह बाइक में बेहद ही शानदार फीचर्स और इस बाइक का लुक बहुत ही लाजवाब नजर आ जाता है,जो युवा इसके दीवाने होता है।
KTM 390 adventure फीचर्स
KTM 390 adventure बाइक के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में बेहद ही लाजवाब फीचर्स देखने को नजर आ जाता है,जो इस बाइक में स्पोक व्हील के साथ हाई ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को नजर आ जाता है,और बाइक में एडजेस्टेबल सस्पेंशन,ट्रेक्शन कंट्रोल,ABS एलईडी हेड लाइट,टर्न लाइट,पास लाइट, और अन्य फीचर्स इस बाइक के अंदर देखने को नज़र आ जाता है।
KTM 390 adventure इंजन पॉवर
KTM 390 adventure बाइक के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस बाइक में 373 सीसी का लिक्विड कूल इंजन नजर आ जाता है,जो बाइक में 43.5 पीएस 9,000 आरपीएम का पावर और 7500 आरपीएम के साथ 37 एनएम का टर्क जनरेट करने में यह बाइक सक्षम हो जाती है,और बाइक में 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ यह बाइक नजर आ जाती है।
KTM 390 adventure कीमत
KTM 390 adventure बाइक के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 3 लाख से 4 लाख रुपए तक बताई जाती है।