Mahindra Marazzo: महिंद्रा कम्पनी ने काफी शानदार और लगावाब फीचर के साथ महिंद्रा की Marazzo गाड़ी काफी बेहतरीन लुक के साथ यह नजर आ जाती है,यह गाड़ी को महिंद्रा कम्पनी ने भारतीय बाजार में उतार दिया है,जो की यह mahindra Marazzo की नाम से यह गाड़ी जानी जाती है,यह गाड़ी की कीमत को भी काफी किफायती रखा गया है।
Mahindra Marazzo फीचर्स
Mahindra Marazzo गाड़ी में काफी ज्यादा लाजवाब फीचर देखने को मिल जाते है,जो की इस गाड़ी में 10.6 इंच का टच स्क्रीन इनफॉरमेंट सिस्टम, हाइट एडजस्टेबल सीट, ईबीडी,स्पीड लॉकिंग डोर,एंटी लुक ब्रेकिंग सिस्टम, क्लाइमेंट कंट्रोल ऐसी,रियर पार्किंग सेंसर जैसे शानदार फीचर्स के साथ यह गाड़ी देखने को नजर आ जाता है।
Mahindra Marazzo पॉवर
Mahindra Marazzo गाडी के पावर के बारे में बात की जाए तो इस गाड़ी में 1.5 लीटर का डीजल इंजन नजर आ जाता है,जो 22kmpL तक का इस गाड़ी में माइलेज देखने को नजर आ सकता है और इस गाड़ी में काफी नई टेक्नोलॉजी फीचर के साथ यह गाड़ी नजर आ जाती है।
Mahindra Marazzo कीमत
Mahindra Marazzo कीमत के बारे में बात की जाए तो इस गाड़ी की भारतीय बाजार में कीमत शुरुआती कीमत लगभग 14 लाख रुपए से शुरू हो जाती है,जो यह कीमत 18 लाख रुपए तक नजर आ आती है।