Mahindra XUV3XO Details in Hindi: भारत देश में आए दिन कोई न कोई गाड़ी भारतीय मार्केट में लॉन्च तो होती ही रहती है, इसी तरह महिंद्रा कंपनी ने हाल ही में अपनी एक और नई एक्सयूवी का ऐलान किया है. एक्सयूवी का नाम महिंद्रा XUV3XO जिस दिन से पूरे मार्केट में आई है तब से ही हलचल मचा के रख दी है. इस गाड़ी को खरीदने के लिए ग्राहकों की एकदम भीड़ लगी हुई है और बड़े लंबे लंबे समय तक की बुकिंग हो रही है।
Mahindra XUV3XO Features and More Details
सामने आई लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक गाड़ी के अगर फीचर्स की बात की जाए तो Mahindra XUV3XO में आपको कमल के फीचर्स मिलने वाले हैं। अगर इसके माइलेज इंजन की बात की जाए तो माइलेज भी कमाल का और इंजन भी इसका काफी बढ़िया है।
Mahindra XUV3XO Engine and Power
गाड़ी में आपको 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल यूनिट इंजन मिल जाता है जो की 110Ps की मैक्सिमम पावर और 220Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है। अधिक बात की जाए तो इस गाड़ी में आपको 20 से 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है जो की एक तरह से इस बड़ी गाड़ी के लिए काफी बेहतरीन है।
Mahindra XUV3XO Display and More Details
अधिक फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको काफी बढ़िया और बड़ा सा डिस्प्ले इंफोसिस सिस्टम मिलता है जो की 10.25 इंच का होता है। इसके अलावा आपको कई सारे प्रीमियम सुविधा मिलती हैं, जैसे कि एक ऑटोमेटिक कंट्रोल ड्यूल जॉन क्रूज कंट्रोल जैसे कई सारे बेहतरीन और नए फीचर्स हैं।
Mahindra XUV3XO Saftey Details
वही आपको बता दे कि गाड़ी में आपको वायरलेस चार्जिंग सिस्टम में मिल जाता है, जो की एक तरह से काफी बढ़िया और बेहतरीन फीचर है। सेफ्टी के अगर बात करी जाए तो इस गाड़ी में आपको 6 एयरबैग मिलते हैं वही 360 डिग्री का कैमरा मिल जाता है।
Mahindra XUV3XO Price and More
अब बात आती है कि Mahindra XUV3XO की कीमत कितनी है तो फिलहाल अभी आपको बता दिया गाड़ी कट ऑफ वेरिएंट 16 लख रुपए में है। जो कि आपको ऑन रोड जाकर 17 लख रुपए तक मिलने वाला है, वहीं अगर महिंद्र एक्सयूवी के शुरुआती कीमत की बात की जाए तो गाड़ियां 7.50 लाख से शुरू हो जाती हैं।