कंपनी 3 अक्टूबर से इस कार की बुकिंग ग्राहकों के लिए शुरू की जाएगी. डिलीवरी की बात करें तो दशहरा से ग्राहकों के हाथों में पहुंचनी शुरू हो जाएगी.
लंबे वक्त से जिस पांच दरवाजे वाली Thar का इंतजार किया जा रहा था. आखिरकार महिंद्रा ने अपनी इस कार को लॉन्च कर दिया है.
Thar Roxx नाम से महिंद्रा ने अपनी इस कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने Thar Roxx को 6 अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया है.
महिंद्रा की Thar Roxx पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन में मौजूद है.
फीचर के तौर पर ग्राहकों को इसमें 6-स्लैट ग्रिल, एलईडी लाइट्स, डुअल कलर के इंटीरियर और हवादार फ्रंट सीटें मिलेंगी.
कंपनी ने Thar Roxx की एक्स शोरूम कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 18.99 लाख रुपये तक तय की है.
कंपनी 3 अक्टूबर से इस कार की बुकिंग ग्राहकों के लिए शुरू की जाएगी. डिलीवरी की बात करें तो दशहरा से ग्राहकों के हाथों में पहुंचनी शुरू हो जाएगी.