Maruti Alto: बात की मारुति सुजुकी के ऑल्टो कार की तो यह कम बजट वालो के लिए बेस्ट कार है,लेकिन बहुत सी ऐसी परिस्थितियां हो जाती है,की 4 से 5 लाख रुपए तक का बजट नही हो पाता है,जो की यह कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 5 लाख रुपए तक आती है,जो की यह कार को आप 1 लाख रुपए तक के बजट के साथ इस कार को खरीदा जा सकता है,जाने कैसे 1 लाख तक में बजट में अपने घर लाए मारुति ऑल्टो।
Maruti ALTO इंजन पॉवर
Maruti ALTO के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इसमें 786 सीसी तक का थ्री सिलेंडर कार देखने को मिल जाता है,जो की इसमें 47 बीएचपी 6200आरपीएम तक का पावर और 62एनएम 3000आरपीएम तक का टर्क जनरेट करने में यह कार सक्षम हो जाती है,वही इस कार में 19.7 kmpL तक का माइलेज बताया जाता है।
Maruti ALTO कीमत
Maruti ALTO के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस कार की कीमत लगभग 5 लाख रूपए तक बताई जाती है,लेकिन आप यह कार को मात्र 1.11 लाख रुपए की कीमत के साथ खरीद सकते है,जो यह कार को हाई स्ट्रीट कार दिल्ली के डीलर्स शिप के माध्यम से कार को खरीद सकते है,यह कार 2009 मॉडल है,जो यह केवल 59,000 किलो मीटर चली बताई जाती है।