Maruti S-cross Car: मार्केट में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का डिमांड काफी ज्यादा देखने को नजर आ जाता है,जो की मारुति कम्पनी भी लगातार नई नई इलेक्ट्रिक गाड़िया पेश करती रहती है,जो की मारुति सुजुकी कंपनी ने साल 2024 में काफी जबरदस्त अपडेटेड फीचर्स के साथ S-cross car को पेश किया है,जो की यह कार सीएनजी बैरियेंट में 30kmpL तक का माइलेज देखने को नजर आ सकेगा,तो वही यह गाड़ी साल 2024 में बेस्ट ऑप्शन के रूप में हो सकती है।
Maruti S-cross Car फीचर्स
Maruti S-cross Car में फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस कार में काफी लाजवाब फीचर्स देखने को नजर आ सकेगे,जो की इस कार में 9 इंच तक का स्मार्ट प्रो टच स्क्रीन और एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले,क्रूज कंट्रोल के साथ 6 एयर बैग और अन्य फीचर्स इस कार के अंदर देखने को मिल सकेंगे।
Maruti S-cross Car माइलेज
Maruti S-cross Car के माइलेज के बारे में बात की जाए तो इस कार में काफी बेहतरीन माइलेज देखने को नजर आ सकेगा,जो की इस कार में पेट्रोल वरियेंट में 20kmpL तो वही सीएनजी वरियेंट में 30kmpL तक का माइलेज देखने को नजर आ सकेगा।
Maruti S-cross Car इंजन पॉवर
Maruti S-cross Car में इंजन kagi तगड़ा और पावर फुल इंजन देखने को नजर आ सकता है,जो की इस कार में 1.2 लीटर का K12C का ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन और दूसरा ऑप्शन 1.2 लीटर का सीएनजी ऑप्शन देखने को नज़र आ सकेगा,जो की इस की इस कार में काफी पावर फुल कैपिसिटी जनरेट करने में सक्षम हो सकेगा।
Maruti S-cross Car कीमत
Maruti S-cross Car के कीमत के बारे में बात की जाए तो इस कार की मार्केट में कीमत 6.5 लाख रुपए से शुरुआती जो 9.65 लाख रुपए तक टॉप कीमत बताई जाती है।