80Ps की पॉवर के साथ Maruti ले आई नई CNG वाली Brezza, अब बिना पेट्रोल के चलेगी गाड़ी

फोर व्हीलर प्रेमियों के लिए मारुति सुजुकी ब्रेज़ा बहुत जल्दी पसंद आ जाती है, जो की मारुति सुजुकी ब्रेज़ा काफी बेहतरीन और लाजवाब डिजाइन वाली कार के रूप में जानी जाती है,इस गाड़ी के लॉच होने के बाद काफी लोग का ध्यान आकर्षित करती है,यह गाड़ी को साल 2023 के जुलाई से ही बुकिंग को शुरू कर दिया गया है,जो यह भारतीय बाजार में मजबूत ऑटोमोबाइल बाजार में दावेदारी करती है।

Maruti Suzuki Brezza फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो इस गाड़ी में नई टेक्नोलॉजी के साथ टच स्क्रीन इंफोर्मेंट सिस्टम,और क्रूज कंट्रोल,सेफ्टी फीचर्स के लिए एयर बैग, सीट बेल्ट,हिल होल्ड आसिस्ट,और अन्य कैनेक्टेड फीचर्स के साथ यह ब्रेजा नजर आ जाती है।

Maruti Suzuki Brezza इंजन पावर

Maruti Suzuki Brezza के इंजन पावर के बारे में बात की जाए तो इस गाड़ी में ड्यूल ऑप्शन इंजन का देखने को नजर आ जाता है,जो 1.5 लीटर K15C पेट्रोल इंजन जो 103.1 पीएस की पावर और 136.8 एनएम तक का टर्क जनरेट के साथ यह माइल्ड हाइब्रिड तकनीक सिस्टम के साथ यह इंजन नजर आ जाता है,तो वही दूसरा ऑप्शन 1.5 लीटर K15C CNG इंजन जो 80पीएस की पॉवर और 121.5एनएम तक का टर्क जनरेट करने में यह गाड़ी का इंजन सक्षम हो जाता है।

 

Maruti Suzuki Brezza कीमत

Maruti Suzuki Brezza के कीमत के बारे में बात की जाए तो गाड़ी की मार्केट में कीमत 8.34 लाख शुरुआती जो 14.14 लाख रुपए तक बताई जाती है।