Maruti Suzuki Dzire 2024: मार्केट में तहलका मचाने आ रही मारुति सुजुकी की चौथी जनरेशन की डिजायर 2024 जो लॉच होने के पूरी तरह से अपनी कमर कस चुकी है,यह 2024 मॉडल डिजायर में काफी बदलाव के साथ इसे मार्केट में देखने में नजर आ सकेगा,और यह सेडान कार बेहद ही लग्जरी लुक के साथ काफी नई टेक्नोलॉजी के फीचर्स इस कार के अंदर देखने को नजर आ सकेगे।
Maruti Suzuki Dzire 2024 डिजाइन लुक
Maruti Suzuki Dzire 2024 में काफी बदलाव देखने को नजर आ सकेगे जो इसमें मिली जानकारी के अनुसार ग्रिल पैटर्न फॉग लैंप,नए एलॉय व्हील यह सेडान कार 4 मीटर लंबी होगी जो सनरूफ के साथ नजर आ सकेगी वही पार्किंग के लिए 360° डिग्री कैमरा,9 इंच का बड़ा साइज इंफोर्मेंट सिस्टम,वायरलेस एड्रॉइड ऑटो,एप्पल कार प्ले,कैनेक्ट कार टेक्नोलॉजी फीचर्स,अपडेट केबिन के साथ यह Maruti Suzuki Dzire 2024 देखने को नजर आ सकेगी।
Maruti Suzuki Dzire 2024 इंजन पॉवर
Maruti Suzuki Dzire 2024 में पावर के लिए 1.2 लीटर Z सीरीज का पेट्रोल इंजन के साथ यह डिजायर नजर आ सकती है,तो वही इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एएमटी ट्रांसमिशन के ऑप्शन के साथ नजर आ सकती है,तो वही सीएनजी वेरियेंट के बढ़ते क्रेज के देखते हुए कुछ मॉडल में सीएनजी इंजन भी उपलब्ध किया जा सकता है।
Maruti Suzuki Dzire 2024 कीमत
Maruti Suzuki Dzire 2024 मे कीमत के बारे में बात की जाए तो इस डिजायर 2024 की शुरुआती कीमत 6.56 लाख एक्स शोरूम कीमत बताई जाती है।